अभी जब मैं यह लिख रहा हूं, देश-दुनिया में कोरोना अपनी कहानी के अगले पन्ने लिख रहा है. भारत में उसने अभी तक 2056 लोगों को दबोचा है अौर 53 लोगों को उठा ले गया है. आंकड़ा बहुत बड़ा नहीं है लेकिन यह जिस तेजी से रंग बदल रहा है उससे यह जरूरी हो गया है कि हम आपस में न लड़ें, बीमारी से लड़ें. लेकिन आदमी का दुर्भाग्य तो यही है न कि वह आपस में लड़ कर भले कट मरे लेकिन लड़ता है जरूर !
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मुसलमानों की एक रूढ़िवादी जमात तबलीगी जमात की अंतरराष्ट्रीय आॉफिस है- निजामुद्दीन मरकज ! देश का जागरूक,तरक्कीपसंद मुसलमान समाज इससे कोई निस्बत नहीं रखता है. वे इसे मुसलमानों का अार.एस.एस.कहते हैं. इसी मरकज से कोरोना से संक्रमित लोगों की बड़ी संख्या मिली है. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित लोग किसी जगह से दिल्ली में अब तक नहीं मिले थे. इसी 13-14 मार्च 2020 को इस अंतरराष्ट्रीय केंद्र पर देशी-विदेशी 4000 लोगों का धार्मिक सम्मेलन हुआ था. सम्मेलन में आए प्रतिनिधि बाद में देश के विभिन्न इलाकों में गये. यहां से कोरोना के फैलाव की वह भयंकर कहानी शुरू हुई जो अब फैलती हुई दानवाकार हुई जा रही है. लोग मरे भी हैं, अलग-थलग भी कर दिए गये हैं अौर सारे देश में छानबीन हो रही है कि इन्होंने कहां, कितनों को संक्रमित किया है. यह असंभव-सा काम संभव बनाने में वे लोग जुटे हैं जिन्हें इससे भी जरूरी काम करने थे. कुछ लोगों की शैतानियत भरी अंधता, बेहद गैर-जिम्मेवाराना व्यवहार अौर धार्मिकता की अधार्मिक समझ ने अाग में घी डालने का काम किया है. तबलीगी जमात ने पूरे होश-अो-हवाश में यह काम किया है. मरकज के प्रमुख हजरत मौलाना शाद को हम सुनें व उनका रवैया देखें तो लगता ही नहीं है कि इन महाशय का अक्ल से कोई नाता भी है. यह मानसिक कोरोना है. नहीं, यह जमात कोरोना बीमारी फैलाने में नहीं लगी थी, यह अपने लोगों को मानसिक कोरोना की जकड़ में रखने में लगी रही है, लगी हुई थी. इन्हें अपने जमात के इस अंधविश्वास को अौर गहरा करना था कि खुदा, कुरान अौर मस्जिद अौर उनका मौलाना सब किसी भी ‘ शक्ति’ से ज्यादा शक्तिमान हैं.
इनका धंधा ही धोखे पर चलता है जैसे सारे धर्म-संगठनों का चलता है. ऐसे अंधों में भी ये सबसे बड़ी अंधता के शिकार हैं. अब जब कि सभी पकड़े गये हैं, पकड़े जा रहे हैं अौर इनका ‘निजामुद्दीन मरकज’ बंद कर दिया गया है, हमें यह पूरा मामला दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस अौर भारत सरकार के हवाले कर देना चाहिए अौर अपना पूरा ध्यान करोना से सुरक्षा, दूसरों की मदद अौर सावधानियां रखने में लगाना चाहिए. यही सब कोरोना से लड़ने अौर उसे हराने के तरीके हैं.
लेकिन ऐसा कैसे हो भला ? देश में अविकसित बुद्धि वाले अंधे ‘बच्चों’ की संख्या कम तो नहीं है ! इन अंधे-अल्पबुद्धि ‘बच्चों’ में चालाक लोगों ने इतना जगह भर रखा है कि उसने इस सारे मामले को हिंदू-मुसलमान में बदल डाला है. अब तक जो कोरोना था वह देखते-देखते सांप्रदायिक हो गया. इसकी मारक क्षमता हजार गुना बढ़ गई है. तबलीगी जमात के बारे में कहते हैं कि यह जमीन के नीचे (कब्र) अौर अासमान के ऊपर (स्वर्ग) की जिंदगी की बात करती है. लेकिन मुसलमान हों कि हिंदू कि कोई अौर, सबका समाज तो धरती पर रहता है न ! उसे धरती पर कैसे जीना है अौर धरती पर कैसे मरना है, यह बताना-सिखाना सच्चा धर्म है, यही है धार्मिक काम है. जिन्हें नीचे अौर ऊपर की फिक्र है उन्हें जल्दी से वहीं जा कर, धरती पर रहने वाले समाज का इंतजार करना चाहिए.
हमें यह देखना अौर समझना ही चाहिए कि संकट के इस दौर में हमें वही अौर उतना ही कहना-लिखना-दिखाना-बताना है जितना संकट का मुकाबला करने में सहायक हो. बाकी बातें दबा देने की, पीछे कर देनी की हैं, ठीक वैसे ही जैसे सांप्रदायिक दंगों के वक्त संप्रदायों का नाम नहीं लेने की समझदारी की जाती है. अाखिर कोरोना से ठीक पहले दिल्ली के प्रायोजित दंगे के वक्त भड़काऊ भाषण देनेवाले अपराधियों पर मुकदमा चलाने की बात अदालत ने क्यों की थी ? क्योंकि किसी भी अाग में घी डालना अमानवीयता है, अनैतिकता है. कोई पूछे कि मुंबई के वर्ली पुलिस कैंप में 800 पुलिस का जमावड़ा क्यों था कि जिनमें से एक कांस्टेबल को कोरोना निकला है अौर अब सबको अलग-थलग किया जा रहा है ? अौर ये 800 पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेवारी निभाने कितनी जगहों पर, कितने लोगों के बीच गये, कोई पता कर भी सकता है क्या ? लेकिन जब अापने पुलिस को ही समाज में स्वतंत्र छोड़ा है अौर उसे ही हर जिम्मेवारी निभानी है तो उन बेचारों के कैंपों का, उनके जमावड़े का अाप विरोध कैसे कर सकते हैं ? मुंबई का ही वर्ली कोलिवाडा वहां का सबसे खतरनाक संरक्षित इलाका घोषित किया गया है अौर वहीं से निकल कर तीन लोग सैर करते पकड़े गये तो कोई हंगामा मचाए कि क्या अौर कैसी निगरानी-व्यवस्था है सरकार की ? अौर मध्यप्रदेश में विधायकों को जिस तरह भेंड़-बकरियों की तरह होटलों-होटलों में घुमाया गया, खरीदा गया अौर फिर सरकार गिराने के लिए उनका जमावड़ा किया गया, क्या वह कोरोना के खतरे से सावधान करने का तरीका था ? अौर अयोध्या में रामलला की मूर्ति का मुख्यमंत्री द्वारा स्थानांतरण इसी वक्त करने की योजना क्यों बनी अौर कैसे उसकी अनुमति हुई ? सवाल तो यह भी किया जाना चाहिए कि हरिद्वार जैसे स्थानों पर भीड़ लगी है अौर वहां से निकल कर लोग यहां-वहां जा रहे हैं तो वह कैसे हो रहा है ? क्या ये सारे सवाल हंगामा करने लायक नहीं हैं ? हैं, लेकिन क्या अभी हंगामा किया जाना चाहिए ? नहीं, अभी अपनी सामाजिक व निजी कमजोरियों पर पछताते हुए हमें सावधानी अौर एकता की ही बात करनी चाहिए न ? इस कोरोना-काल से जो बचेंगे वे इन सारे मामलों की जांच भी करें अौर सजा भी दें अौर अागे के यम-नियम भी बनाएं - जरूर बनाएं; लेकिन अभी तो इसे अधिकारियों के हाथ में सौंप कर, हमें अभी की चुनौती का एकाग्रता से मुकाबला करना चाहिए !
वे सारे लोग, संगठन अौर चैनल अौर एंकर देश के लिए कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक हैं जो इसे सांप्रादायिक कोरोना में बदल रहे हैं. कहते हैं कि इस कोरोना विषाणु की उम्र 14 दिनों की होती है, इतिहास बताता है कि सांप्रदायिक कोरोना की उम्र हजारों साल की होती है. लाखों के थाली व ताली बजाने अौर दीप जलाने से भी यह मरता नहीं है. इसके लिए मन के दीप जलाना जरूरी है. ( 05.04.2020)
No comments:
Post a Comment