जेपी

 इतिहास को भूलने का खतरा

अपनी स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ मना कर बांग्लादेश ने फुर्सत पा ली. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारतीय प्रधानमंत्री को मुख्य मेहमान बना कर अपनी राजनीतिक राह आसान करने की कोशिश की तो भारतीय प्रधानमंत्री ने हमेशा की तरह इस मौके से भी अपने लिए राजनीतिक फायदे की आखिरी बूंद तक निचोड़ लेने की कोशिश की. उन्होंने खुद को बांग्लादेश की आजादी का सिपाही भी घोषित कर लिया और उस भूमिका में अपनी जेलयात्रा का विवरण भी दे दिया जबकि सच तो यह है कि उनकी पार्टी के उस कार्यक्रम में उन जैसे सैकड़ों जनसंघी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था. मैं भी उन कार्यकर्ताओं में एक था’, ऐसा कहने की विनम्रता प्रधानमंत्री की विशेषता नहीं रही है. वे उस फिल्मी संवाद के मूर्तिमान स्वरूप हैं कि मैं जहां खड़ा होता हूंलाइन वहीं से शुरू होती है. और यह भी तथ्य है कि तब शायद ही कोई विपक्षी दल था कि जिसने सरकार के विरोध में वैसे कार्यक्रम न किए हों और गिरफ्तारी न दी हो. 

लेकिन इतिहास बताता है कि 50वीं वर्षगांठ के इस ऐतिहासिक मौके पर बांग्लादेश व भारत दोनों ने जाने-अनजाने में बला की ऐतिहासिक निरक्षता का परिचय दिया. 2015 में शेख हसीना की सरकार ने एक बड़ा चमकीला आयोजन किया था और उन सबको बांग्लादेश लिबरेशन एवार्ड’ से सम्मानित किया था जिन्होंने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में उल्लेखनीय भूमिका अदा की थी. ऐसे लोगों में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी भी थे. वे तब इतने बीमार थे कि ढाका जा नहीं सकते थे. उनकी तरफ से यह सम्मान ग्रहण करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाका पहुंचे थे - मुक्ति संग्राम के सहयोगी सिपाही के रूप में नहींकिसी अनुपस्थित की जगह भरने ! 

उस समारोह में एक और भारतीय सम्मानित किया गया था जिसे समर्पित सम्मान-प्रतीक मेरे सामने के टेबल पर धरा रहता है और हमेशा मुझे घूरता रहता है. बंगबंधु शेख मुजीब की प्रधानमंत्री बेटी शेख हसीना भले भूल जाएं और भारत के प्रधानमंत्री आत्ममुग्धता से भले बाहर न निकल सकें लेकिन इतिहास तो जानता है कि पहले दिन से ही बांग्लादेश के संघर्ष को सही संदर्भ में समझनेउसे देश-दुनिया को समझाने और उसके लिए देश-दुनिया की अंतररात्मा को झकझोरने का अनथक काम किसी एक व्यक्ति ने किया था तो उसका नाम जयप्रकाश नारायण था. 50वीं वर्षगांठ के समारोह में किसी ने गलती से भी उस जयप्रकाश को याद न करके अपनी छिछली ऐतिहासिक समझ का परिचय दिया. जयप्रकाश के पास न सत्ता की कोई कुर्सी थीन सत्ता पर दावा करने वाली कोई पार्टी थी और न पर्दे के पीछे से काम करने वाला कोई एजेंडा था. वे लोकतंत्र की आराधना करने वाले एक ऐसे नागरिक थे जिसने ताउम्र संसार के किसी भी कोने से उठने वाली लोकतांत्रिक आकांक्षा को हमेशा स्वर भी दिया और समर्थन भी. 

देश-विभाजन का अंत-अंत तक खुला विरोध करने वाले गिने-चुने नामों में जयप्रकाश का नाम आता है. उन्होंने पाकिस्तान की परिकल्पना का कभी भी स्वागत-समर्थन नहीं किया. सांप्रदायिक राजनीति के कट्टर विरोधियों की किसी भी सूची में उनका नाम दर्ज होगा ही. लेकिन वही जयप्रकाश आजादी के तुरंत बाद से हीभारत-पाकिस्तान के बीच संवाद की पहल करने और उसके लिए नागरिक मंच बनाने वालों में हमें सबसे आगे खड़े मिलते हैं. आजादी के तुरंत बाद शांति-सद्भावना के लिए प्रयास करने वालों का एक नागरिक प्रतिनिधि मंडल ले कर पाकिस्तान जाने वाले पहले भारतीय नेता जयप्रकाश ही थे. हम यह भी पाते हैं कि सैनिक बगावत से सत्ता हड़पने वाले पाकिस्तानी जेनरल अयूब खान ने जब बुनियादी लोकतंत्र’ के नाम से एक प्रयोग की बात की तब गलतफहमी का खतरा उठा कर भी जयप्रकाश ने उसे सराहा. गलतफहमी होनी थीहुई और उन्हें तीखी आलोचना का शिकार होना पड़ा लेकिन वे समझाते रहे कि मेरा समर्थन अयूब की तानाशाही को नहींलोकतंत्र के उनके प्रयोग को है. दोनों दो अलग बातें हैं. राजनीति का संकीर्ण मतलब करने व समझने वालों को ऐसे जयप्रकाश को पचाना हमेशा मुश्किल रहा है. संघ परिवार के लिए तो जयप्रकाश हमेशा ही अबूझ पहेली रहे. नरेंद्र मोदी जिस दल के सदस्य हैं व जिसकी तरफ से प्रधानमंत्री हैं उसने जयप्रकाश को देशद्रोही’ भी कहा था और उन्हें फांसी’ देने की मांग भी की थी. इतिहास में ऐसी कितनी ही गलियां मिलेंगी आपको जिनमें नासमझों की फौज कवायद करती दिखाई देती है. लेकिन अभी बात बांग्लादेश की ही करूंगा. 

1971 में जब पाकिस्तान के आम चुनाव का नतीजा सामने आया और शेख मुजीब की अवामी लीग ने पूर्व पाकिस्तान की 169 सीटों में से 167 सीटें जीत कर पश्चिम पाकिस्तान की दादागिरी को सीधे जमीन पर ला पटका थातब जयप्रकाश ही थे कि जिन्होंने इसका सही संदर्भ समझा था और इसकी हर खुलती परत पर नजर रखी थी. वे इससे पहले से पाकिस्तान के भीतर उठ रही परिवर्तन की लहरों को देख रहे थे और समझा रहे थे कि हमें इन संकेतों के आधार पर अपनी नीतियां बनानी चाहिए. 

शेख मुजीब और जयप्रकाश एक-दूसरे के लिए अजनबी नहीं थे. दोनों आजादी की लड़ाई के दिनों से एक-दूसरे को जानते थे भले सीधे परिचित न हों और अलग-अलग रास्तों के राही हों. लेकिन पूर्व पाकिस्तान के मुजीब संपूर्ण पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंसत्ता से पश्चिमी पाकिस्तान का एकाधिकार टूटेयह जयप्रकाश के लिए यह पाकिस्तान की राजनीति का आंतरिक मामला नहींलोकतंत्र के विकास का संकेत था. इसलिए फौजी तानाशाह याहय्या खान व तिकड़मी राजनीतिज्ञ जुल्फिकार अली भुट्टो की जोड़ी ने मिल कर जब शेख मुजीब को उनके इस अधिकार से वंचित करने की चालें शुरू कीं तो जयप्रकाश सावधान हो गए. तब वे देश-दुनिया से प्राय: कटेबिहार के ठेठ ग्रामीण क्षेत्र मुसहरी में ग्रामस्वराज्य का प्रयोग करने बैठे हुए थे. लेकिन एक सावधान समाजविज्ञानी के नाते वे हर नई हलचल पर नजर रखते थे. शेख मुजीब को प्रधानमंत्री बनने से रोकने की हर तिकड़म करने के बाद पश्चिम पाकिस्तान ने पूर्व पाकिस्तान पर बाजाप्ता हमला ही बोल दिया. फौजी दमन का ऐसा नृशंस दौर शुरू हुआ कि जिसकी तब भी और आज भी कल्पना कठिन है. मुसहरी की अपनी झोपड़ी के अंधेरे मेंट्रांजिस्टर से वहां की खबरें सुनते जयप्रकाश को पत्तों की तरह कांपते और विह्वल होते मैंने देखा है. उन्होंने बांग्लादेश संकट के एकदम शुरुआती दौर में ही अपने संपर्कों से दिल्ली को खबर भिजवाई थी कि भारत सरकार को पूर्व पाकिस्तान की घटनाओं की तरफ से न चुप रहना चाहिएन उदासीन. लेकिन दिल्ली की हवा-पानी का ही दोष है शायद कि वह तब भी और आज भी ऊंचा ही सुनती है. जब किसी ने जयप्रकाश से कहा कि यह सब राजनीतिक बातें राजनीतिज्ञों के लिए ही छोड़ देनी चाहिए तब बहुत दर्द से वे बोले थे : मैं क्या करूंउनकी चीखें मेरे कानों में गूंजती हैं ! पवनार आश्रम से सलाह आई : सरकार के पास ज्यादा जानकारियां होती हैं ! जयप्रकाश ने जवाब भिजवाया : सवाल जानकारी का नहींउसे समझने का है. 

जयप्रकाश पहले व्यक्ति थे जिन्होंने पूर्वी पाकिस्तान के दमन को लोकतंत्र के दमन का नाम दिया और शांतिमय जनांदोलन का रास्ता अपनाने के लिए शेख मुजीब का समर्थन किया. तब तक देश-दुनिया इस दमन की दर्शक बनी बैठी थी. शेख मुजीब ने सारे पूर्वी पाकिस्तान को जिस तरह प्रतिकार में खड़ा किया और जैसी राष्ट्रव्यापी हड़ताल आयोजित की उसे देखकर जयप्रकाश झूम उठे और अपने सर्वोदय साथियों से कहने लगे कि यह गांधी की दिशा को उन्नत करने वाला है. पाकिस्तानी दमन देखते-देखते नरसंहार में बदल गया. सड़कों परविश्वविद्यालयों मेंसंस्थानों में निहत्थे लोग थोक के भाव से मारे जाने लगे. घटनाएं इतनी तेजी से घट रही थीं कि प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी विमूढ़-सी हो रही थीं. विपक्ष के पास कोई दृष्टि नहीं थी. लेकिन यहां देश में भी और वहां दुनिया में भी एक अनोखा विभाजन आकार लेने लगा था : जनता इस दमन के खिलाफ मुखर होती जा रही थी, ‘जनता की सरकारें’ मौन साधे हुई थीं. पश्चिमी देश अधिकांशत: इसे अश्वेतों की असभ्यता’ का नाम दे कर अपनी राजनीतिक चालें चल रहे थे.

संकट आगे बढ़ा तो मुजीब साहब ने पूर्व पाकिस्तान को बांग्ला भाषा व संस्कृति से जोड़ कर एक नया ही संदर्भ खड़ा कर दिया और पूर्व पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश’ नाम हवा में तैरने लगा. जयप्रकाश ने इसे नई राजनीतिक दिशा दी और पहली बार यह मांग उठाई कि भारत सरकार बांग्लादेश को राजनीतिक मान्यता दे ! विनोबा समेत कई लोगों को लगा कि जयप्रकाश सर्वोदय की लक्ष्मण-रेखा लांघ रहे हैं. कुछ राजनीतिक विश्लेषकों को लगा कि जयप्रकाश अपरिपक्वता का परिचय दे रहे हैं. लेकिन बांग्लादेश को राजनीतिक मान्यता की जयप्रकाश की मांग ने विश्व जनमत को एक दिशा दे दी. लोकतंत्र में जनमत एक हथियार हैऐसा कहा था गांधी नेजयप्रकाश उस हथियार को बनाने में जुट गये. इंदिराजी के लिए यह दवाब खासा मुश्किल साबित हुआ. वे अमरीकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन व पश्चिमी देशों के रवैये से घबराई हुई थीं. उन्हें कहीं यह भी लग रहा था कि जयप्रकाश उनसे राजनीतिक पहल छीनते जा रहे हैं. उन्होंने मान्यता का सवाल यह कह कर टाल दिया कि दुनिया भर का माहौल तैयार करने के बाद ही ऐसा करना उचित होगा. उन्होंने सोवियत संघ के साथ शांति-सुरक्षा की संधि कर अमरीका को जवाब देने की कोशिश की. जयप्रकाश इस कूटनीति को समझ भी रहे थे और इसका समर्थन भी कर रहे थे लेकिन वे यह भी कह रहे थे कि भारत को मजबूत राजनीतिक पहल करनी चाहिए.  

जयप्रकाश कह ही नहीं रहे थे वे आगे बढ़ते जा रहे थे. भारत सरकार जब ऊहापोह में फंसी थीभारत के जयप्रकाश बांग्लादेश में मुक्ति वाहिनी के साथ तालमेल बना चुके थे और पूर्वी पाकिस्तान की धरती पर जा कर परिस्थिति का आकलन कर आए थे. मुजीब तब तक मंच से गायब कर दिए गए थे लेकिन अवामी लीग के दूसरे नेताओं के साथ जयप्रकाश का सीधा संपर्क बन चुका थाउनमें मंत्रणा चलने लगी थी. जयप्रकाश सरकार से अलग व समानांतर भूमिका में काम  कर रहे थे. वे देश में जगह-जगह सभाएं कर रहे थेप्रेस से बातें कर रहे थेदुनिया भर से नागरिक स्तर पर संवाद चला रहे थे. उनके अनथक प्रयासों व उनके अकाट्य तर्कों से बांग्लादेश को मान्यता देने का सवाल सत्ताओं के गले की फांस बनता जा रहा थातो विश्व जनमत को एक केंद्रबिंदु प्रदान कर रहा था.  

 वे बार-बार यही सवाल पूछते रहे : हम देखते रहें और हमारे पड़ोस में उठी लोकतांत्रिक आकांक्षा को फौजी बूटों तले कुचल दिया जाए तो लोकतंत्र का संरक्षण कैसे होगा ?  वे हर मंच से यह साफ करते थे कि सवाल पाकिस्तान का नहींलोकतंत्र का है. पाकिस्तान ने खुद को ऐसे चक्रव्यूह में फंसा लिया है तो उसे ही इससे निकलने की पहल करनी होगी.  वे यह भी साफ कह रहे थे कि इस चक्रव्यूह से निकलने का रास्ता एक ही है कि पाकिस्तान बंगबंधु मुजीब को वापस मंच पर लाएउनसे बराबरी में बातचीत करे और उनको पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनाए. वे बार-बार पूछते थे : अपने ही संविधान और अपने ही चुनाव को धता बता कर कोई लोकतंत्र यशस्वी कैसे हो सकता है पाकिस्तान संभलेदमन बंद करे व अपना देश संभाले ऐसा कहते हुए वे पाकिस्तान को सावधान भी कर रहे थे कि ऐसा करने का वक्त बीतता जा रहा है. बांग्लादेश की स्वतंत्र भूमिका बनती जा रही है. 

इंदिरा गांधी अब समझ रही थीं कि जयप्रकाश की भूमिका देश-दुनिया में लोक-आकांक्षा बन गई है. उन्हें यह भी पता चला कि गांधी-विचार से प्रभावित कई विदेशी समाजशास्त्री अपने मित्र जयप्रकाश को बांग्लादेश के संदर्भ में उनकी भूमिका समझाने के लिए अपने देश में आमंत्रित कर रहे हैं. इंदिराजी को सलाह दी गई कि भारत सरकार जयप्रकाश को भारत का पक्ष समझाने के लिए अपना दूत बना कर भेजे तो वे एक रचनात्मक भूमिका अदा कर सकते हैं. जयप्रकाश ने अपनी स्थिति स्पष्ट की: मैं भारत सरकार की हर संभव मदद करने को तैयार हूं लेकिन उसका दूत या प्रतिनिधि बनकर नहीं. मेरी भूमिका और सरकार की भूमिका अलग-अलग है फिर भी बांग्लादेश को मान्यता देने की अंतरराष्ट्रीय भूमिका बनेयह हम दोनों चाहते हैं. मैं अपनी निजी हैसियत से ही जाऊंगा लेकिन सरकार के लिए सुविधाजनक जमीन बनाने का काम करूंगा. इंदिराजी ने यह प्रस्ताव स्वीकार किया और यह सुविधा भी बना दी कि जयप्रकाश जहां भी जाएंगे वहां का भारतीय दूतावास हर तरह की अनुकूलता बनाने में उनकी मदद करेगा. 

जयप्रकाश का स्वास्थ्य ऐसा नहीं था कि वे ऐसी जटिलकूटनीतिक मुहिम पर निकलते लेकिन अभी मेरे नहींदेश व लोकतंत्र के स्वास्थ्य का सवाल हैकह कर वे अ-सरकारी- सरकारी प्रतिनिधि की दोहरी भूमिका निभाने का करतब करने 1971 के मध्य में निकल पड़े. पहला पड़ाव काहिरा था. फिर वे यासर अराफात से मिले. युगोस्लाविया में मार्शल टीटो और जर्मनी में अपने पुराने मित्र चांसलर विली ब्रांट से मिले. वे पोप से भी मिले. मास्कोहेलसिंकीफ्रांसइंग्लैंड और अमरीका होते हुए वे वापस लौटे. ‘ यह पाकिस्तान का आंतरिक मामला है’, जैसी भूमिका समझाने वालों को उनका यह जवाब अवाक कर गया  था कि लोकतंत्र किसी का भी आंतरिक मामला नहीं होता है. दुनिया में कहीं भी लोकतंत्र लोक का मामला है और उसका दमन हर किसी की चिंता का विषय होना चाहिए. अमरीका में जब उसके काइयां विदेशमंत्री हेनरी कीसिंजर ने भी आंतरिक मामला’ की ढाल सामने की तो जयप्रकाश ने कहा: मेरे पड़ोसी के घर में लगी आग उसका आंतरिक मामला नहीं हो सकती है क्योंकि उसकी और मेरी छत जुड़ी हुई है. अमरीकी अखबारों ने इसे ही सुर्खी बनाया और यह भी लिखा कि कीसिंजर जयप्रकाश के इस तर्क के सामने निरुत्तर रह गये. उनका कोई 40 दिनों लंबा यह दौरा इस अर्थ में विफल रहा कि वे सरकारों का रवैया नहीं बदल सके लेकिन इस अर्थ में बेहद सफल रहा कि बांग्लादेश को मान्यता देने का नागरिक आंदोलन खूब मजबूत बना. यह दवाब आगे बहुत काम आया. जयप्रकाश ने इस दौरे में तीन बातें पहचानीं : मुस्लिम देश पाकिस्तान की ज्यादतियों की अनदेखी इसलिए करते हैं कि यह मामला इस्लाम का हैपश्चिमी देशों का सफेद चमड़ी का खोखला घमंड’ अब तक गया नहीं है और तीसरा यह कि सारी दुनिया में लोक और तंत्र का आमना-सामना बढ़ता जा रहा है. बाद में इंदिराजी खुद भी 21 दिनों के ऐसे ही मिशन पर निकलीं और जयप्रकाश जैसी ही विफलता के साथ वापस आईं. 

जयप्रकाश देख रहे थे कि उनके अपने भारत में भी तंत्र की जड़ता बनी हुई थी. वह बांग्लादेश की मदद कर तो रहा था लेकिन ऐसी निर्णायक लड़ाई में जैसी खुली मदद जरूरी थीवह मुक्ति वाहिनी को नहीं मिल पा रही थी. जयप्रकाश अपने प्रभाव से हर तरह से मदद जुटाने में लगे थे और सरकार को भी सुझाव दे रहे थे कि वह खुली सैनिक मदद दे. इंदिराजी ने 4 दिसंबर 1971 को जयप्रकाश का दवाब झटकते हुए कहा कि हमें आदेश देना बंद करें लोगऔर दो दिन बाद6 दिसंबर को बांग्लादेश को मान्यता दे दी. सत्ता इसी तरह हमेशा अपना हाथ ऊंचा दिखाने में लगी रहती है. उसके बाद का इतिहास यहां दोहराने का प्रयोजन नहीं है. सोवियत संघ को साथ ले कर इंदिराजी ने कूटनीतिक बारीकियों के मोर्चे पर भी और युद्ध में भी पाकिस्तान को पराजित किया. यह प्रकारांतर से अमरीका की कूटनीतिक पराजय भी थी. इंदिराजी का यश आसमान पर था. जयप्रकाश ने भी उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की. लेकिन यह तथ्य भी ध्यान में रखना चाहिए कि पाकिस्तान के फौजी शासन की भोंडी कूटनीति और पश्चिम की खोखली हेंकड़ी के कारण अंटक-अंटक कर चलने वाली इंदिरा गांधी को सफलता मिल तो गई लेकिन यह बाजी उल्टी भी पड़ सकती थी और बांग्लादेश का जन उभार कुचला जा सकता था. जयप्रकाश ने देश-विदेश में जैसी हवा बनाईउससे इस विफलता से बचने में बहुत मदद मिली. 

शेख मुजीब ने जयप्रकाश की इस भूमिका को पहचाना और जब वे अपनी अज्ञात कैद से निकल करढाका जाने के लिए लंदन पहुंचे तो विश्व को अपने पहले संबोधन में उन्होंने जयप्रकाश का अलग से जिक्र किया. इंदिराजी ने इसे पसंद नहीं किया. अपने तरीकों से उन्होंने जयप्रकाश से दूरी बनाए रखने की हिदायत भी शेख मुजीब तक पहुंचा दी. ढाका जाने के लिए लंदन से मुजीब दिल्ली पहुंचे तो भी उन्होंने जयप्रकाश को याद किया. ढाका की अपनी विजय-सभा में मुजीब चाहते थे कि जयप्रकाश भी मौजूद रहें लेकिन दिल्ली ने इसे भी हतोत्साहित किया. संघर्ष के दिनों में अवामी लीग के जिन शीर्ष नेताओं से लगातार विार-विमर्श चलता थावे अब जयप्रकाश के पास आने से हिचकने लगे. आगे का इतिहास बताता है कि बांग्लादेश बनने के साथ ही इंदिराजी का भी और बंगबंधु का काम भी पूरा हो गया. लेकिन बांग्लादेश बन जाने और शेख साहब के प्रधानमंत्री बन जाने से जयप्रकाश का काम पूरा नहीं हुआ. 

इतिहास के पन्नों में जयप्रकाश का वह पत्र दबा मिलता है हमें जो पटना से लिखा गया है और जिस पर 31 जनवरी 1972 की तारीख पड़ी है. यह पत्र बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख मुजीबुर्रहमान को लिखा गया है. पत्र भावुकता से शुरू होता है और फिर शेख मुजीब को उनकी गहरी भूमिका समझाता है. शुरू में जयप्रकाश लिखते हैं : “ अपनी इस उम्र और स्वास्थ्य के कारण मुझ जैसे आदमी के मन में अब इसके अलावा कोई लालसा बची नहीं है कि बगैर किसी लोभ-लालच-आकांक्षा केशांत व खुश मन से अपने सिरजनहार से मिल सकूं. लेकिन जिस दिन आप लंदन से दिल्ली आएउस दिन के ऐतिहासिक अवसर पर वहां हाजिर रहने की जबरदस्त इच्छा ने मुझे विवश-सा कर दिया था. आपके दर्शन करनेआपको फूलों की माला पहनाने और पल भर के लिए आपको अपनी पूरी ताकत से गले लगा लेने के लिए मेरा मन मचल उठा था…” फिर पत्र का भाव बदलता है : “ ईश्वर आपको लंबी उम्र व बढ़िया तंदुरुस्ती दे ताकि आप न केवल अपने व अपने साढ़े सात करोड़ बंधुओं के सपनों का सोनार बांग्ला साकार कर सकें बल्कि इस अभागे उपमहाद्वीप को स्वतंत्रस्वायत्त राष्ट्रों का सुसभ्यसुबुद्धसहयोगी और समृद्ध समुदाय बनाने के ऐतिहासिक कार्य में मददगार हो सकें… विनोबाजीजवाहरलालजीराममनोहर लोहिया और मेरे सहित इस देश के कई लोगों का सपना रहा है कि केवल भारतीय उपमहाद्वीप का नहीं बल्कि समूचे दक्षिण एशिया का भविष्य इसमें ही निहित है कि इस क्षेत्र के सभी देश किसी-न-किसी प्रकार के संघ अथवा भाईचारे से बंधे-जुड़े रहें… ऐसा लगता है मानो नियति ने राजनीतिकआर्थिक और अन्य हितों का एक भाईचारा खड़ा करने के लिए इस क्षेत्र की रचना की है !… इस सपने में आपको साझीदार बनाने का कारण यह है कि मेरे विचार में इस सपने को साकार करने के लिए आवश्यक नैतिक और राजनीतिक व्यक्तित्व आपके पास है… इसके अलावा 51 साल की आपकी उम्र आपको इस ऐतिहासिकचुनौती भरे काम को अंजाम तक पहुंचाने का भरपूर समय भी देती है… आपने लंदन में खुद को गांधी परंपरा का व्यक्ति बताया था … तो मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि आजकल चलते-फिरते जिस समाजवाद की बात करना फैशन हो गया है उससे गांधीजी का समाजवाद भिन्न था. वे उसे सर्वोदय कहना पसंद करते थे और उनका समाजवाद या सर्वोदय अंत्योदय’ से शुरू होता था… बांग्लादेश की परिस्थितियों के कारण राज्य की सर्वोच्च सत्ता अपने हाथ में लेना आपके लिए अनिवार्य बन गया था लेकिन गांधीजी की रीति इससे भिन्न थी… इसके बावजूद मैं यह उम्मीद रखता हूं कि जिस तरह अपने लड़खड़ाते स्वास्थ्य और प्रशासन पर अपनी पकड़ ढीली होते जाने के बावजूद जवाहरलालजी सत्ता में बने ही रहेआप वैसा नहीं करेंगे…” वे मुजीब साहब को सावधान करते हैं कि वे भारत की गलतियां न दोहराएं और नौकरशाही को समाजवाद का आधार न बनाएं… “ मैं अपनी तरफ से यह उत्कट आशा रखता हूं कि आपके नेतृत्व में बांग्लादेश को समाजवाद की अपनी खामियों और भूलों को समझने में हमारी तरह चौथाई सदी के बराबर समय नहीं लगेगा… आपको इस तरह लिखने का मुझे कोई अधिकार नहीं है. मेरे समान एक साधारण नागरिक एक महान राष्ट्र के आपके जैसे निर्विवाद महान नेता को सलाह देने की धृष्टता भला कैसे करे ! लेकिन गांधीजनों के एक अदना प्रतिनिधि के रूप में आपके और आपकी बहादुर व धैर्यवान जनता के प्रति  अपनी स्नेह-भावना के वशीभूत होकर मैंने यह सब आपको लिखा है.

जयप्रकाश यह लिख सकेबंगबंधु कोई जवाब नहीं दे सके. इतिहास ने शेख साहब के कंधों पर संभावनाओं की जो गठरी डाल दी थीवे उससे कहीं छोटे साबित हुए. 1971 में पूर्वी पाकिस्तान में जो कुछ हुआ उसे दूसरों से एकदम भिन्न धरातल पर जयप्रकाश ने पहचाना था और उसे साकार करने में अपना पूरा बल लगा दिया था. लेकिन मुजीब न वह दिशा समझ सके और न वैसी हैसियत ही बना सके.  सत्ता की सबसे बड़ी गद्दी पर पहुंच कर वे खो गये. वे न दूरदर्शी राजनेता साबित हुएन कुशल प्रशासक. सत्ता की ताकत से देश को मुट्ठी में रखने की कोशिश में वे सारे अधिकार अपने हाथों में समेटते गये और अंतत: 1975 में खुद को प्रधानमंत्री से राष्ट्रपति बना लिया और एक तानाशाह की भूमिका में आ गये.  लेकिन उनका अंत बहुत करीब था. 15 जनवरी 1975 को फौजी व राजनीतिक बगावत में वे सपरिवार मार डाले गये. तब जयप्रकाश अपने देश की दिशा मोड़ने के अपने अंतिम अभियान के संचालन के अपराध’ में चंडीगढ़ के अस्पताल में नजरबंद थे. वे नजरबंद तो थे लेकिन उनकी नजर बंद नहीं थी. देश-दुनिया की हलचलों के प्रति वे सावधान थे. चंडीगढ़ की नजरबंदी के दरम्यान वे डायरी लिखते थे. अपनी उस जेल डायरी में16 अगस्त 1975 को वे लिखते हैं : “ बांग्लादेश से अत्यंत पीड़ादायक खबर है- अविश्वसनीय की हद तक ! लेकिन जिस तरह मुजीब ने अपनी निजी व दलीय तानाशाही वहां स्थापित कर रखी थीयह उसका ही नतीजा है. दिल्ली में उन दिनों यह अफवाह गाढ़ी हो चली थी कि मुजीब ने जो किया है उसकी योजनाउनके भरोसे के लोगों के साथ मिल कर दिल्ली में ही बनाई गई थी. उस वक्त अपने एकाधिकार का अौचित्य बताने के लिए मुजीब ने भी वैसे ही कारण दिए थे जैसे अब श्रीमती गांधी दे रही हैं. तब यह बात भी हवा में थी कि यदि श्रीमती गांधी की चली तो वे भी बांग्लादेश के रास्ते ही जाएंगी.” अगले दिन की डायरी में वे फिर बांग्लादेश का सवाल उठाते हैं और मुजीब व बांग्लादेश के प्रति अपनी पुरानी भावनाओं का जिक्र करते हुए लिखते हैं: “ लेकिन जब उन्होंने रंग बदला और एकदलीय शासन की स्थापना कर लीउनके प्रति मेरे कोमल भाव हवा हो गये. मैं उनकी दिक्कतें समझ रहा था. लेकिन यदि उनमें योग्यता होती तो अपनी जनता पर उनका जैसा गहरा असर और अधिकार थाबहुत कुछ जवाहरलाल जैसाउसके सहारे वे लोकतंत्र को दफनाए बिना भी परिस्थिति पर काबू कर सकते थे. लेकिन उन्होंने मूर्खता की और विफल हुए. कल जब मैंने उनकी हत्या की खबर पढ़ी तो मैं उदास जरूर हुआ लेकिन मुझे कोई धक्का नहीं लगान मेरे दिल में उनके लिए कोई गहरा संताप ही जागा.” 22 अगस्त 1975 की डायरी फिर बांग्लादेश का जिक्र करती है : “ बांग्लादेश की खबरें अधिकाधिक भयावह होती जा रही हैं. बगावत के दिन मुजीब के साथ-साथ उनकी पत्नीउनके तीन बेटोंदो बहुओंदो भतीजों जैसे मुजीब के निकटस्थ 18 रिश्तेदारों की हत्या हुई. ऐसी क्रूरता को समझ पाना भी कठिन है… मुजीब को मार कर सारी सत्ता हथिया लेने के बाद अब खोंडकर मुश्ताक अहमद लोकतंत्र की बात कर रहे हैं. मैं यह खेल समझता हूं. सारे तानाशाह ऐसी ही बातें करते हैं. हमारे पास भी तो अपनी श्रीमती गांधी हैं ! लेकिन मुजीब के सारे परिवार को क्यों नष्ट कर दिया ?… जो भी होहाल-फिल्हाल के इतिहास का यह सबसे काला कारनामा है.”        

अब न जयप्रकाश हैंन शेख मुजीबन इंदिराजी. वह बांग्लादेश भी नहीं है जिसे जयप्रकाश ने एक संभावना के रूप में देखा था. आज तमाम देशों की भीड़ में बांग्लादेश भी शरीक है और तमाम भेंड़ियाधसान शासकों की भीड़ में उसकी भी अपनी जगह है. लेकिन आज बांग्लादेश किसी संभावना का नाम नहीं है. वह संभावना क्या थीकैसे बनी और क्यों खो गईयह जानना जरूरी इसलिए हो जाता है कि इतिहास इसी तरह वर्तमान को रचता है. यह लेख इसलिए ही लिखा गया. इसलिए नहीं कि जयप्रकाश की भूमिका का गुणगान किया जाएन इसलिए कि यह खतरा है कि हम जयप्रकाश को भूल जाएं. खतरा यह है कि हम अपना इतिहास ही न भूल जाएं ! बांग्लादेश को भी और हमें भी अपना इतिहास बार-बार पढ़ने की और उसे साफ-साफ समझने की जरूरत है. जो अपना इतिहास भूल जाते हैं वे वर्तमान को न समझ पाते हैंन बना पाते हैं. हम सब इसी त्रासदी से गुजर रहे हैं. ( 01.04.2021)


अाज जिस जयप्रकाश का जन्मदिन है

08.10.2013

जयप्रकाश होते तो अाज अपने जन्मदिन 11अक्तूबर को 111 वर्ष के हो जाते ! वे नहीं चाहते थे कि वे इतनी लंबी अायु जिएं. अपने अाखिरी दिनों में यह श्लोक जैसे उनकी जुबान पर बस ही गया था - मुहूर्तम् ज्वलितम् श्रेयम / न च धूमायितम चिरम् !  - एक पल को कौंध कर अंधेरे को हटा दूं, बस ! ... धुंअाती लकड़ी की तरह चिर काल बने रहना भी क्या कोई जीवन है !  
“ तब तक जियूं जब तक कुछ कर सकूं. जब कुछ करने की हालत न बचे तब जीना भी क्या ! ” पूछा : लेकिन गांधीजी तो 125 साल तक जीने की चाह रखते थे !

  एक फीकी-सी हंसी के साथ बोले : “ तभी तो वे बापू थे ! “ 

लेकिन न गांधी सामान्य अादमी थे, न जयप्रकाश !

      जनता पार्टी की सरकार बनते ही जयप्रकाश ने दो निर्णय किए - एक घोषित अौर दूसरा अघोषित ! घोषित यह कि इस सरकार को मैं अपनी तरफ से एक साल का वक्त देता हूं कि यह वे वादे पूरे करे, जो जनता से किए हैं ! एक साल की इस अवधि में मैं सरकारी कामकाज अौर इसकी रीति-नीति के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. मुझे जो भी कहना होगा वह साल भर बाद कहूंगा. दूसरा अघोषित फैसला यह कि अब किसी राजनीतिक कारण से दिल्ली नहीं जाऊंगा ! 

दोनों के बारे में हमारी गंभीर अापत्ति थी - अयोग्यों अौर अवसरवादियों को जड़ जमाने का मौका देना कहां की समझदारी है ? अौर दिल्ली, जहां सारा खेल चल रहा है, वहां न जाने से परिस्थिति पर पकड़ ही कैसे रह जाएगी ? सवाल कई थे अौर कई तरफ से उठाए जा रहे थे. लेकिन जयप्रकाश स्थिर रहे. दिल्ली जब एकदम ही डगमगाने लगी तब कई थे जो दौड़-दौड़ कर पटना अा रहे थे कि किसी तरह उन्हें दिल्ली ले जाएं ! हर दूसरे दिन चलने वाली अपनी डायलिसिस की दिक्कत की याद दिला कर वे दिल्ली खारिज कर देते थे. तब के परेशानहाल एक बड़े मंत्री ने कहा कि डायलिसिस का क्या है, हम दिल्ली में ही उसकी पूरी व्यवस्था कर लेते हैं !  तुरंत बोले : सरकार अपनी है, इसलिए मनमानी करेंगे हम ?... सरकारी राजनीति में अाकंठ डूबे एक बड़े उद्योगपति ने दबी जबान से कहा कि चार्टर्ड फ्लाइट कर लेंगे तो उनकी सुविधा से अाना-जाना हो सकेगा ! ... लेकिन यह प्रस्ताव रखे कौन ? ... हालात बहुत बिगड़े तो दो-तीन बड़े मंत्रियों ने दिल्ली ले चलने की जिद ठान ली, तो बोले : अाप लोग पहले मोरारजी भाई से बात कर लें कि क्या उन्हें मेरा दिल्ली अा कर ऐसे मामलों में पड़ना ठीक लगेगा ! बात बिखर गई ! ...

फिर योजना यह बनी कि यदि जेपी दिल्ली नहीं जाना चाहते हैं तब दिल्ली ही पटना अा जाए ! सारे लोग यहां, कदमकुअां की अदालत में हाजिर हों. सारी बातें बन गईं लेकिन मामला अंटका यहां अा कर कि जनता पार्टी अौर सरकार दिल्ली से पटना पहुंचे तो किसके कहने से ? जयप्रकाश खुद ही बुलाएं ! ... अब जयप्रकाश से यह कौन कहे जबकि मालूम था कि वे दिल्ली के मामले में अपनी ऐसी किसी भी पहल के अनुकूल नहीं हैं ! अाखिर सबके साथ मैं ही जयप्रकाश के पास पहुंचा. लंबी भूमिका के साथ दिल्ली की बिगड़ती हालत की बात रखी गई अौर यह भी कहा गया कि अामने-सामने बैठने की जरूरत सभी महसूस करते हैं लेकिन अापके बगैर वह धुरी बनती नहीं है. अाप दिल्ली जाना चाहते नहीं हैं तो हम सबकी राय है कि अाप, सबको यहीं पटना अाना का अामंत्रण दें ! यहां सारा इंतजाम हो जाएगा.  

बात कही नहीं कि वे जैसे चौंक कर जागे - क्या कह रहे हैं अाप लोग ! सारे लोग पटना अाएं ? ...कितना खर्चा अाएगा ! ... इससे तो कहीं सस्ता होगा कि मैं ही दिल्ली चला जाऊं ! ... फिर हाथों की अजीब-सी मुद्रा बनाई : पता नहीं, क्या रखा है दिल्ली में कि अाप सबका ध्यान उधर ही रहता है !  

बात खत्म हो गई क्योंकि जड़ ही कट गई ! 

लेकिन न वक्त रुका अौर न बिगड़ते हालात ! साल तेजी से पूरा होने की तरफ था. 1978 का मई महीना था. जयप्रकाश ने अपना मौन तोड़ा. पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर को पत्र लिखा - कोई शिकायत नहीं लेकिन कोई लाग-लपेट भी नहीं :  “ लोकसभा के चुनावों के समय जनता में जो अभूतपूर्व  उत्साह अौर अाशा का संचार हुअा था, वह ठंडा पड़ गया है अौर निराशा की भावना बढ़ रही है ... जनतंत्र को मजबूत बनाने अौर उसका सफल संचालन करने के लिए कुछ बुनियादी बातों के बारे में स्पष्ट हो जाना चाहिए. जरूरी यह है कि केवल चुने हुए प्रतिनिधियों व प्रशासनिक तंत्र पर ही अाधार न रख कर, ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को इस पूरी प्रक्रिया में शामिल किया जाए. जनतंत्र को लोक-सम्मति अौर लोक-सहकार का व्यापक अाधार देना जरूरी है क्योंकि इसके बिना इसकी जड़ें मजबूत नहीं हो सकती हैं. अगर ऐसा करने के रास्ते में पुराना प्रशासनिक दृष्टिकोण, नियम या कार्य-पद्धति अाड़े अाती हो तो उन्हें बदल डालना चाहिए. जनता अौर उसके प्रतिनिधि  व प्रशासन-तंत्र के बीच की दूरी यथासंभव कम होनी  चाहिए. जब तक हम विकास व नवनिर्माण को केवल एक प्रशासनिक कार्यक्रम के रूप में देखते रहेंगे अौर उसे एक व्यापक जनांदोलन का रूप नहीं देंगे, तबतक सबको रोजगार, अंत्योदय की प्राथमिकता, विकास व निर्माण में लोगों की साझेदारी जैसा कोई भी काम पूरा नहीं हो सकेगा...” इस लंबे पत्र का अंत करते हुए वे चेतावनी की भाषा में लिखते हैं : “ इस अवसर को अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा या अाग्रह के कारण खो देना, जनता के साथ विश्वासघात होगा ! ... इन बातों पर अगर अागे किसी चर्चा की जरूरत हो तो अाज की मेरी शारीरिक मर्यादा के बाद भी, मेरी सेवाएं उपलब्ध हैं.” लेकिन तब वह सेवा किसे चाहिए थी ! पार्टी अौर अध्यक्ष के स्तर पर वज्र गूंगापन बना रहा. खानगी बातें बहुत अाती रहीं, किया किसी ने भी, कुछ भी नहीं.  

साल भर की अवधि पूरी होते ही, 1 मार्च 1979 को जयप्रकाश ने  प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को लंबा पत्र लिखा : “ मैं निराशावादी नहीं रहा हूं. मेरे क्रांतिकारी अादर्शवाद ने मुझे निराशा से भी दूर रखा है अौर कभी  वास्तविकताअों से कटने भी नहीं दिया है. मैं अनुभव करता हूं कि इस वक्त अगर मैं अपनी भावनाअों अौर अाशंकाअों को व्यक्त न करूं तो अपने कर्तव्य से च्युत होऊंगा... मैं यह देख कर चिंतित हूं कि जनता की उभरी हुई अाकांक्षाअों का ऊंचा ज्वार, अब घोर निराशा के भाटे का रूप ले रहा है. एक अभूतपूर्व लोकतांत्रिक क्रांति के बाद, लगता है कि देश एक प्रतिक्रांति की अोर भटक रहा है... जनता पार्टी द्वारा खोई एक-एक इंच जमीन, तानाशाही में विश्वास करने वालों के लिए उपलब्धि है... मैंने जनता से कहा था कि वह इस सरकार को कम-से-कम एक साल का वक्त दे... वह अवधि पूरी हुई. कहा तो जा सकता है कि जनता अभी अौर प्रतीक्षा करे लेकिन अापको स्मरण होगा कि जिस अांदोलन ने जनता पार्टी को जन्म दिया अौर उसे चुनाव में विजयी बनाया, उसी अांदोलन ने जनता को सिखाया है कि अगर वह सचमुच महसूस करती है कि उसके प्रतिनिधि समुचित काम नहीं कर रहे हैं तो वह पांच साल की अवधि समाप्त होने से पूर्व ही अपनी अावाज बुलंद करे. हम या अाप चाहें अथवा न चाहें, जनता अपनी अावाज बुलंद करेगी ही... हमारी असफलताअों के मूल में भ्रष्टाचार है ! यह फलता-फूलता रहा तो यह विकास की सारी उपलब्धियों को खा जाएगा, लोकतंत्र तथा स्वाधीनता समेत उन सारे मूल्यों को भी लील जाएगा जिनका हम समर्थन करते हैं अौर जिनके लिए हमने संघर्क्ष किया है. इसलिए भ्रष्टाचार से लड़ाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की जरूरत है. जनता पार्टी के नेताअों, सांसदों, विधायकों की एक अाचारसंहिता होनी ही चाहिए... मैं अार्थिक विकेंद्रीकरण में विश्वास रखता हूं अौर जिस गांधीवादी समाजवाद की हम इतनी सारी बातें करते हैं, उसकी व्यवहारिकता को खोजता हूं... हमारे राष्ट्रीय अौद्योगिक प्रतिष्ठानों की बुनियाद बदलनी चाहिए... हमारा अार्थिक पिरामिड अाज उल्टा, अपने शिखर पर खड़ा है इसे सीधा कर, अाधार पर खड़ा करने की जरूरत है. कैसे होगा यह, यह देखना अापका अौर अापकी सरकार का काम है... सामाजिक क्षेत्र में बहुत कुछ काम बाकी है. हरिजनों पर लगातार हो रहे अत्याचारों ने जनता पार्टी को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है... सांप्रदायिकता फिर सर उठा रही है. जनता पार्टी का एक भी सदस्य, चाहे वह रास्वसं का हो या न हो, अगर सांप्रदायिक दंगों में शामिल होता है, तो पार्टी में उसके लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. उसके प्रति कोई दया दिखाई नहीं जानी चाहिए. अदालत में मुकदमा चला कर उसे सजा तक पहुंचाना चाहिए... 

“ जनता पार्टी की शुरुअात एक संयुक्त परिवार के रूप में हुई थी अौर अापको इस परिवार का मुखिया चुना गया था... अाज वह एक विभाजित परिवार है. मैं समझता हूं कि यह देखना अापका ही काम था कि जनता पार्टी के घटक अंदर या बाहर गुटों के अाधार पर काम न करें...मुझे बताया गया है कि कुछ घटक पार्टी पर अपना प्रभुत्व जमाने की कोशिश कर रहे हैं. इन सबको अनुशासित करने की जरूरत थी. अगर पार्टी को जीवित रहना है अौर प्रभावी ढंग से काम करना है तो यह अनुशासन बनाना ही होगा... अौर एक अंतिम बात ... अापसे यह व्यक्तिगत अपील ... कि बूढ़े अौर थके हाथों से नेतृत्व ले सकें, ऐसा युवा नेतृत्व अागे अाना चाहिए... मैं केंद्र के विषय में अधिक चिंतित हूं... युवा प्रतिभाअों की कमी नहीं है - उन्हें खोजना अौर अागे लाना हमारा काम है...” इस लंबे पत्र के अंत में उन्होंने लिखा: “ यद्यपि यह पत्र मैंने अापको ही लिखा है लेकिन अगर अाप चाहें तो इसे अपने सहकर्मियों के साथ साझा कर सकते हैं.” 

किसे ऐसा पत्र साझा करना था ! व्यक्तिश: भी यह गंभीरता से पढ़ा गया कि नहीं, पता नहंीं ! लेकिन अाज, उनके जन्मदिवस पर हम देख रहे हैं कि देश में जगह-जगह इस पत्र जैसी प्रतिध्वनि ही उठ रही है. गुजरात से भले कोई दावेदारी कर रहा हो; कि दिल्ली में किसी ने अपनी जगह अारक्षित मान ली हो;  कोई नागपुर से डोर खींच रहा हो; अौर सभी मिल कर एक-दूसरे की टांग खींच रहे हों, सच यह है कि इस पत्र के कठघरे में ये सभी खड़े हैं. देश इसलिए जयप्रकाश की याद करता है अौर पूछता है कि इन सब दावेदारों से कि इन पत्रों से जो रास्ता खुलता दिखाई देता है, क्या इनमें से कोई उन पर चलने की हिम्मत रखता है ? जवाब न तब कहीं से अाया था, न अब अा रहा है ! लेकिन गांधी हों कि जयप्रकाश, उनकी सिफत यह है कि उनके सवालों के जवाब इतिहास खोजता है. (08.10.2013)   

No comments:

Post a Comment