Friday, 29 January 2021

यह स्वर्णिम अवसर है

            राजधानी दिल्ली की सीमा पर खुले अासमान के नीचे बैठे किसानों अौर राजधानी के शानदार भवनों की गर्माहट में बैठी सरकार के बीच बर्फ जम गई है। अब कोई एक-दूसरे से नहीं बोल रहा है बल्कि दोनों ही एक-दूसरे की प्रेत-छाया से बातें कर रहे हैं। शासन अौर उसे बनाने वाली जनता के बीच ऐसा रिश्ता किसी भी दृष्टि सेकिसी के लिए भी शुभ नहीं है। यह बर्फ पिघलनी ही चाहिए।  

            इसका एक मौका जाने-अनजाने प्रधानमंत्री ने बना दिया है। अभी-अभी फिक्की की 93 वीं वार्षिक सभा में उन्होंने कहा कि “ उनकी सरकार नीति अौर नीयत दोनों से किसानों का भला करने के लिए प्रतिबद्ध है।” हम इसे ही सरकार का आधारभूत वक्तव्य मान कर चलें तो यही सरकार के लिए भी अौर किसानों के लिए भी स्वर्णिम अवसर के द्वार खोल सकता है। बगैर कोई समय गंवाए सरकार को अभी-के-अभी किसान आंदोलन की गेंद किसानों के पाले में फेंक देनी चाहिए। उसे करना सिर्फ इतना है कि जिन तीन कृषि कानूनों की पूरी वापसी पर किसान अड़े हुए हैंउन्हें वह बेशर्त वापस ले ले अौर किसानों से कहे कि वे छह माह के भीतर सारे देश को जो कबूल हो सकेऐसी कृषि-व्यवस्था का खाका बना कर पेश करें। इस अवधि में खेती-किसानी कीफसलों की खरीद-बिक्री की सारी पुरानी व्यवस्था चलती रहेगीकृषि संबंधित कोई नया परिवर्तन लागू नहीं किया जाएगा। यह बदनीयति से न किया जाएकिसानों के प्रति पूर्ण सदाशयता रख कर किया जाए। 

            “ किसानों के साथ किसी भी स्तर पर विचार-विमर्श के बिना ये तीन कानून लाए गए हैं,” यह आरोप सरकार के सर पर चिपक गया है। गृहमंत्री ने किसानों के साथ बातचीत में इसे सरकार की गलती के रूप में स्वीकार भी किया हैतो गलती सुधार ली जाए अौर किसानों के साथ विचार-विमर्श की कौन कहेकिसानों को ही नई व्यवस्था बनाने को कहा जाए। कहने वाले कहते ही रहे हैं कि प्रधानमंत्री कहते क्या हैंकरते क्या हैं अौर अपने मंत्रियों को व दल वालों को क्या-क्या कहने व करने की छूट देते हैंसमझना जितना मुश्किल है उतना ही मुश्किल है उस पर भरोसा करना ! अगर ऐसा नहीं होता तो यह कैसे संभव होता कि केंद्रीय सरकार का कोई मंत्री कहे कि इस आंदोलन के पीछे चीन व पाकिस्तान है ( जैसे किसान देशद्रोहियों से हाथ मिला बैठे हैं !)किसानों के साथ वार्ता कर रहे मंत्रियों में से कोई कहे कि अब यह आंदोलन वामपंथियों-नक्सलियों के हाथ में चला गया है ( जैसे वामपंथी या नक्सली इस देश के नागरिक नहीं हैं !)कोई कहे कि हम इन्हें ऐसा या वैसा सबक सिखाएंगे( जैसे किसानों से नहींगुंडों से निबटने की बात हो रही है !)कोई कहे कि ये किसान हैं ही नहींअातंकवादी-खालिस्तानी हैं ( सरकार से असहमत सभी अातंकी या खालिस्तानी होते हैं !)प्रधानमंत्री स्वंय कहें कि किसानों को भड़का करविपक्ष उनका गलत इस्तेमाल कर रहा है ( तो क्या किसान एकदम मूर्ख भीड़ जैसे हैं जिन्हें कोई भी भड़का सकता है अौर सरकार की चूकों को निशाने पर लेना विपक्ष की जायज,लोकतांत्रिक भूमिका नहीं है ? )। यह सब अौर कितना कुछ अनर्गल लगातार कहा जा रहा है अौर न प्रधानमंत्रीन पार्टी अध्यक्ष किसी से सफाई पूछते हैंन किसी को रोकते हैं। तब लोगों कोकिसानों को यह कहने का मजबूत आधार मिल जाता है कि यह सब इनके इशारे पर ही किया जा रहा है। सरकार किसानों के पाले में गेंद फेंक कर इन सारे आरोपों कोइन सारी शंकाअों को कूड़े में फेंक दे सकती है। 

            अब किसान अपना सर जोड़ें। सर जोड़ने से पहले उन्हें अपना धड़ जोड़ना पड़ेगाअौर वह भी कश्मीर से कन्याकुमारी तक ! अब चुनौती उनके लिए है कि वे खेती-किसानी का एक ढांचा बनाएं अौर उस पर सारे देश के किसानों की सहमति बनाएं। एक बार किसानों का वह प्रस्ताव तैयार हो जाए तो फिर उस प्रस्ताव पर संसद में खुला विमर्श होदेश भर के किसानों में भी अौर व्यापक समाज में उसकी चर्चा होविशेषज्ञ उसे जांचेमीडिया उसकी शल्य-चिकित्सा करे अौर फिर हम देखें कि खेती-किसानी का किसानों का अपना नक्शा कैसे उभरता है। यह एकदम नईलोकतांत्रिक पहल होगी जो किसानों को निर्णायक भूमिका में ला देगी। तब सिंघु अौर तिर्की सीमा पर लगा धरना आप-से-आप सिमट जाएगा,           दिल्ली के सारे रास्ते खुल जाएंगे अौर किसानों को अपना बोरिया-बिस्तर समेट करअपने खेतों-खलिहानों की तरफ लौटना होगा। अपने खेतों-खलिहानों की तरफ जाने से ही काम नहीं चलेगाउन्हें देश भर के किसानों के साथ विमर्श करने निकलना पड़ेगाअौर यह सब 6 माह के भीतर पूरा करउन्हें फिर देश के सामने खड़ा होना पडे़गा। कौनकिधर जाएगा अौर कौन किससेक्या बात करेगायह सारा कुछ तो किसान आंदोलन को ही तै करना होगा। किसानों के भीतर के हितविरोध का शमन कैसे होगायह भी उनको ही सोचना होगा। मैं चाहूंगा कि सरकार राष्ट्रीय स्तर पर किसानों के आपसी विचार-विनमय की पूरी व्यवस्था कर देउनके सफर अादि की अावश्यक सुविधा भी बना दे। नीति अौर नीयत में कोई सरकार खोट न होन दिखाई दे।

            यह एकदम नया व लोकतांत्रिक प्रयोग होगा। यह एक बार शक्य हो गया तो केवल किसानों के लिए नहीं बल्कि जब भीजो भी समूह संगठित रूप से अपनी मांगें ले कर सामने आएगा उस पर यह जिम्मेवारी होगी कि वह वैकल्पिक व्यवस्था का अपना नक्शा भी देश के विचारार्थ पेश करे। विरोध हमारा कामसमाधान खोजना दूसरे कायह चलन समाप्त होना चाहिए। ( 16.12.2020)   

No comments:

Post a Comment