Monday 14 November 2022

सुनक और हमारी सनक

पिछले 210 साल के ब्रितानी इतिहास में सबसे कम - 42 साल - उम्र केअश्वेतहिंदू धर्मावलंबी ऋषि सुनक को इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बनाना इंग्लैंड के लिए अौर भी अौर कंजरवेटिव पार्टी के लिए भी संतोष भरे गर्व का विषय होना चाहिए. अपने सामाजिक-अार्थिक-राजनीतिक जीवन के एक अत्यंत नाजुक दौर मेंपार्टी ने हर तरह के भेद को भुला करअपने बीच से एक ऐसा अादमी खोज निकाला है जो उसे लगता है कि उसके लिए अनुकूल रास्ता खोज सकता है. उसका यह चयन कितना सही हैयह समय बताएगा लेकिन यह खोज ही अपने अाप में इंग्लैंड को विशिष्ट बनाती है. सुनक की कंजरवेटिव पार्टी भारत के लिए बहुत अनुकूल नहीं रही है लेकिन अाज की बदलती दुनिया मेंपुरानी छवियां खास मतलब नहीं रखती हैं. अाज जो है वही अाज के मतलब का है. भारत को भी अौर इंग्लैंड को भी जरूरत है एक-दूसरे से नया परिचय करने की अौर सुनक इसे शायद अासान बना सकेंगे. 

  सुनक के इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बनने का भारतीय संदर्भ में इतना ही मतलब है -न इससे ज्यादान इससे कम ! लेकिन सुनक के प्रधानमंत्री बनते ही जैसी सनक भारतीय मन व मीडिया पर छाई है- अाम लोगों से ले कर अमिताभ बच्चन तक !-  वह अफसोसजनक बचकानी है. ऐसा कुछ भाव बनाया जा रहा है मानो सुनक के बहाने अब भारत इंग्लैंड पर वैसे ही राज करने जा रहा है जिस तरह कभी इंग्लैंड ने हम पर राज किया था. किसी ने इसे बदला’ बताया है तो किसी ने स्वाभाविक न्याय’. मुंगेरीलाल के हसीन सपनों में बावलापन थाहमारी इन प्रतिक्रियाअों में घटिया काइंयापन है.   

  सुनक एक प्रतिबद्धसमर्पित ब्रितानी नागरिक हैं जैसा कि उन्हें होना चाहिए.  उनका विवाह एक भारतीय लड़की से हुअा है. उस भारतीय लड़की का परिवार- नारायण-सुधामूर्ति परिवार- भारत के सबसे प्रतिष्ठित व संपन्न परिवारों में ऊंचा स्थान रखता है. इस लड़की से शादी के बाद सुनक इंग्लैंड के सबसे अमीर 250 लोगों में गिने जाते हैं. इसके अलावा सुनक का कोई तंतु भारत से नहीं जुड़ता है. न ऋषि सुनक भारत में जनमे हैंन उनके माता-पिता,यशवीर व उषा सुनक का जन्म भारत में हुअा है. उनके दादा-दादी जरूर अविभाजित भारत के पंजाब के गुजरानवाला में पैदा हुए थे जो विभाजन के बाद पाकिस्तान में चला गया. दादा-दादी परिवार ने भी अर्से पहले गुजरानवाला छोड़ दिया था अौर अफ्रीका जा बसे थे जहां से 1960 मेंअर्द्ध-शताब्दी पहले वे इंग्लैंड जा बसे. जिस तरह अमरीका के राष्ट्रपति बराक अोबामा केन्या में जनमे थे अौर ईसाई धर्म में अास्था रखते हैंठीक वैसे ही सुनक इंग्लैंड में जनमेहिंदू धर्म में अास्था रखते हैं. हमें अपनी सोनिया गांधी से सुनक को समझना चाहिए जिनका जन्म इटली में हुअाजो जन्ममना ईसाई धर्म की अनुयायी हैं लेकिन एक भारतीय लड़के से शादी कर भारतीय बनीं तो अाज उनका कोई भी तंतु इटली से पोषण नहीं पाता है. धर्म की परिकल्पना एक संकीर्ण बाड़े के रूप में करने वालों के लिए सोनिया व सुनक जैसे लोग एक उदाहरण बन जाते हैं कि धर्म निजी चयन व अास्था का विषय हैहोना चाहिए लेकिन उससे नागरिकता या पहचान तय नहीं की जा सकती है. सुनक के मामले में ऐसा कर के हम इंग्लैंड के अंग्रेजों में मन में नाहक संकीर्णता का वह बीज बो देंगे जो कहीं है नहीं. यह न भारत के हित में हैन इंग्लैंड के. 

  रंग-धर्म-जाति-लिंग-भाषा अादि के मामले में दुनिया का मन जरा-जरा-सा बदल रहा है. हम उसे पहचानें तथा उसका सम्मान करेंयह हमारे व संसार की हमारी भावी पीढ़ियों के हित में है. 

   पूर्णकालिक राजनीतिक बनने से पहले सुनक इन्वेस्टमेंट बैंकर रहेफिर गोल्डमैन सांच तथा हेज फंड पार्टनर रहे हैं. अार्थिक जगत में बड़ा मुकाम रखने वाली कुछ अन्य कंपनियों से भी उनका नाता रहा. मतलब यह कि प्रारंभ से ही वे पैसों की दुनिया में चहलकदमी करते रहे हैं. विडंबना यह है कि पैसे वालों की दुनिया ने ही अाज पैसे का बुरा हाल कर रखा है जिससे दुनिया का बुरा हाल है. सवाल उठता है कि क्या अब इस बदहाल दुनिया को संभालने-संवारने का काम सिर्फ पैसों के खिलाड़ी कर सकते हैं हमने मनमोहन सिंह को देश की बागडोर थमा कर यह प्रयोग किया था. अार्थिक संकट को संभालने में वे किसी हद तक कामयाब भी हुए थे. लेकिन मनमोहन-काल देश को समग्रता में संवारने के लिए नहींबिगाड़ने के लिए याद किया जाता है. उसी विफलता में से अाज का शासन सामने अाया जिसके पास न अार्थिक समझ हैन भारतीय समाज की समग्र समझ ! 

  सुनक करोना-काल में इंग्लैंड के वित्तमंत्री थे. उन्होंने इंग्लैड को तब जिस तरह संभालाउसकी सर्वत्र तारीफ भी हुई. लेकिन कई दूसरी बातें भी हुईं जो बताती हैं कि उनके पास वह समग्र सोच नहीं है जिसके बगैर इंग्लैंड अाज के संकट से पार नहीं पा सकता है. ब्रेक्जिट से निकलने के बाद से हम देख रहे हैं कि इंग्लैंड अार्थिक रूप से  किसी हद तक निराधार हो गया है अौर गहरी राजनीतिक अस्थिरता से घिर गया है. 2008 से छाई वैश्विक मंदी का गहरा परिणाम वह भुगत रहा है. उत्पादक सूचकांक लगातार गिरता जा रहा है तथा रोजगार तेजी से सिकुड़ता जा रहा है. महंगाई अौर बेरोजगारी चरम पर है. ऊर्जा संकट उसे अंधकार में खींच रहा है तो यूक्रेन-रूस युद्ध उसके वैकल्पिक  रास्ते बंद करता जा रहा है. 

  बोरिस जान्सन की खिलंदड़ी राजनीति ने इंग्लैंड को इस तरह डरा दिया कि उसे रूस से अपनी सुरक्षा की चिंता होने लगी. परिणामत: उसका रक्षा बजट अंधाधुंध बढ़ने लगा जो अाज भी जारी है अौर उसे खोखला कर रहा है. कंजरवेटिव पार्टी भीतर से बिखरी हुईगुटों में टूटी हुई तथा अवसरवादियों से भरी हुई है. लेबर पार्टी के पास भी कोई प्रभावी नेतृत्व नहीं है. सुनक के पास विकल्प कितने कम हैंइसे हम इस तरह पहचान सकते हैं कि सुनक ने अपने मंत्रिमंडल में उन मुख्य लोगों को बनाए रखा है जिन्हें 45 दिनों की प्रधानमंत्री लिज ट्रस चुना था अौर जिनकी सलाह व मदद से उन्होंने वह मिनी-बजट पेश किया था जिसने उनकी सरकार व उनके राजनीतिक भविष्य को ही लील लिया. ऐसी विकल्पहीनता में से सुनक को खुद को बेहतर विकल्प साबित करना है.  

  राजनीतिक व सामाजिक चुनौतियों के समक्ष सुनक नये भी पड़ेंगे अौर अकेले भी. उनका यह कार्यकाल ब्रितानी जनता द्वारा प्रमाणित नहीं हैइसका दवाब भी उन्हें झेलना होगा. मतलब यदि कांटों का ताज जैसी कोई उपमा होती है तो सुनक ने अागे बढ़ कर वह ताज स्वंय अपने माथे पर रख लिया है. हम उस माथे के लिए भी अौर उस ताज के लिए भी सहानुभूति रखते हैं अौर शुभकामनाएं भी भेजते हैं. ( 28.10.2022)

No comments:

Post a Comment