Saturday 20 August 2022

सन्नाटे की राजनीति : राजनीति का सन्नाटा

     बिहार फिर केंद्र में है. दिल्ली में बिहार को संदेह की गहरी नजरों से देखा जा रहा है; और उसी दिल्ली में, उसी बिहार को संभावनाओं की सावधान नजरों से भी देखा जा रहा है. बिहार जब भी दिल्ली का केंद्र बनता है, खतरे का एक चौखटा बन जाता है. नीतीश-तेजस्वी के समीकरण ने वैसा ही एक चौखटा रच दिया है. क्या यहां से हमारी राजनीति को नया मोड़ लेने जा रही है ? 

 खोजने वाले इस समीकरण में वह सारा अर्थ खोज रहे हैंजो वहां है ही नहीं. दरअसल वहां कोई अर्थ खोजना व्यर्थ है. अर्थहीन राजनीतिक माहौल में अर्थ की तलाश या तो कोई मूर्ख कर सकता है या फिर कोई उद्भट ज्ञानी ! सामान्यत: हम सब इन दोनों श्रेणियों में नहीं आते हैं. लेकिन अर्थवान राजनीति के पुरोधा लोकनायक जयप्रकाश ने कभी इस राजनीति के लिए कहा था : यह राजनीति तो गिर रही हैअभी और भी गिरेगीटूटेगी-फूटेगीछिन्न-भिन्न हो जाएगीऔर तब उसके मलबे से एक नयी राजनीति का उदय होगा जो दरअसल राजनीति होगी ही नहींवह होगी लोकनीति ! तो क्या जिस तरह दिल्ली से पटना तक राजनीति का राष्ट्रीए पतन हुआ हैउसके बाद बिहार में किसी लोकनीति की संभावना खोजी जा सकती है नहींउसमें किसी लोकनीति की कोई संभावना नहीं है. लेकिन इसे शुद्ध राजनीतिक चालबाजी समझना भी इसे न समझने जैसा ही होगा.

हर सत्ताधारी की मुख्य प्रेरणा अपनी सत्ता का संरक्षण ही होती है और हर राजनीतिज्ञ अपने से ऊपर वाले पायदान का आकांक्षी होता है. आपमें ये दोनों वृत्तियां न हों तो इस खेल में आपके बने रहने का कोई औचित्य नहीं है. इसलिए जो लोग नीतीश कुमार पर यह आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने अपनी गद्दी बचाने के लिए यह किया हैया कि जो यह रहस्य खोल रहे हैं कि नीतीश राष्ट्रीय राजनीतिक महत्वाकांक्षा रखते हैंवे फटा ढोल पीटने की व्यर्थ कोशिश कर रहे हैं. क्या वे ऐसा कहना चाह रहे हैं कि सत्ता की राजनीति में नीतीश कुमार को उद्धव ठाकरे बनकर रहना चाहिए था कि आप कुर्सी पर बैठे रहें और सारा खेत कोई और चर जाए ?  अगर नहीं तो नीतीश को यह श्रेय देना ही होगा कि वे अल्पमत की अपनी सरकार चलाते हुए भी वे इतने सजग थे कि उनका खेत चरने की कोशिश होइससे पहले ही उन्होंने फसल काट ली. भारतीय जनता पार्टी का सारा रोना तो यही है न कि वह काट पाती इससे पहले नीतीश ने कैसे फसल काट ली अपनी हर राजनीतिक अनैतिकता व बेईमानी को सफल रणनीति घोषित करने वाली पार्टी सदमे में है कि उसे उसके ही खेल में किसने कैसे मात दे दी ! 

विफलता के छूंछे क्रोध में यह भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा पालते हैंयाकि सुशील छोटे मोदी ने कटाक्ष किया कि वे तो उप-राष्ट्रपति बनना चाहते थे ! तो क्या छोटे मोदी ने पटना से दिल्ली का सफर बिना राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा के किया है महत्वाकांक्षा पूरी नहीं हुई या नहीं हो पा रही हैयह अलग बात हुई लेकिन दौड़ तो उनकी भी वही है न ! याद कीजिए तो याद आएगा कि बड़े मोदी ने तो गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुएगांधीनगर में एक नकली लालकिला बनवाया था और स्वतंत्रता दिवस परउस नकली लालकिला की नकली प्राचीर से राज्य को - राष्ट्र  को - नकली प्रधानमंत्री के रूप में संबोधित कर अपनी कुंठा व अपनी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा की घोषणा की थी. तब भारतीय जनता पार्टी में से भर्त्सना की कोई आवाज नहीं उठी थी - बल्कि बाद में हमने देखा कि सारी पार्टी नकली प्रधानमंत्री के सामने नतमस्तक हो गई - जो नहीं हुए वे भू-लुंठित नजर आए. नीतीश कुमार लगातार कह रहे हैं कि उनकी कुछ बनने की महत्वाकांक्षा नहीं है. हम चाहें तो कहें कि वे अपनी महत्वाकांक्षा को छिपा रहे हैं लेकिन कोई ऐसा कैसे कह सकता है कि ऐसी महत्वाकांक्षा रखना अनैतिक है राजनीति  महत्वाकांक्षा के ऐसे ही ईंधन से चलती है. 

नीतीश-तेजस्वी ने जो किया है उसका एक ही सुपरिणाम हैहोना चाहिए और संभवत: होगा भी कि राजनीति का आज का सन्नाटा टूटेगा. नरेंद्र मोदी की राजनीति लगातार सन्नाटा पैदा करने वाली और उस सन्नाटे की आड़ में मनमाना करने वाली राजनीति है. इसलिए उन्हें विपक्ष पसंद नहीं आता हैअसहमति वे सुनते भी नहीं हैं. उनकी घोषणा है कि वे विपक्षमुक्त भारत बनाएंगे. उनके पैदल सिपाही उनका यह संदेश सुनाते देश भर में घूमते ही रहते हैं. बिहार पहुंच कर नड्डा साहब ने वही संदेश इस तरह सुनाया कि बात बिगड़ गई और बिहार ने इसमें विक्षेप खड़ा कर दिया. नड्डा साहब जहां चूकेवहीं नीतीश-तेजस्वी अचूक रहे. 

अब बिहार बोल रहा है. उसने दो बातें साफ-साफ कही हैं : पहली यह कि नीतीश-तेजस्वी का गठबंधन रातोरात नहीं बना है. इसकी लंबीबारीक प्रक्रिया चली है और सब कुछ तय करने के बाद ही भाजपा के पैरों तले से जमीन खिसकाई गई है. मतलब साफ है कि यह गठबंधन जब तक बना व टिका रहेगाभाजपा के लिए सस्ता-सुंदर व टिकाऊ गठबंधन बनाना मुश्किल होगा. दूसरी बात जो नीतीश कुमार ने कहीवह आगे की तस्वीर बनाती है : जो 2014 में आए थेवे 2024 में रह सकेंगे क्या ?’ यह आवाज पहली बार उठी है. 2014 मेंदिल्ली पहुंचने के बाद हम तो यहां से जाएंगे ही नहीं’, ‘हम तो अगले 20-30 सालों तक राज करेंगे’ की इतनी धूल उड़ाई गई कि विपक्ष इनके जाने की बात करना ही भूल गया था. नीतीश ने फिर से वह बात जिंदा कर दी है. 

बोलते राहुल गांधी भी रहे हैंअशोक गहलोत व भूपेश बघेल भी लेकिन उनकी आवाज में वह गूंज नहीं थी जो अब बिहार से पैदा हो रही हैऔर जिसकी अनुगूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. यह गूंज मोदी-शाह के दांव से उनको ही मात देने की गूंज भर नहीं है बल्कि लंबी चुप्पी के टूटने की गूंज है. तेजस्वी उस दौर की बात कर ही नहीं रहे हैं जब नीतीश भाजपा के साथ थे. बिहार में वह पूरा कालखंड उसी तरह विमर्श से गायब किया जा रहा है जैसे मोदी 2014 से पहले के भारत को गायब करसिर्फ अपनी ही बात करते हैं. 

यह बिहार के लिए भी और देश की विपक्षी राजनीति के लिए भी जरूरी है. सन्नाटे की राजनीति टूटेगी तभी जब रचनात्मक शोर पैदा होगा. रक्षात्मक व बिसुरता हुआ विपक्ष कभी भारतीय जनता पार्टी की सत्ताजनित ताकत व धनबल के आगे खड़ा नहीं हो सकता है. उसे बेहतर संगठनमाकूल रणनीति व सशक्त नेतृत्व का त्रिभुज खड़ा करना होगा. राजनीति का सन्नाटा इसी बल पर टूटेगा. बिहार में नीतीश-तेजस्वी इस शुरुआत के प्रतीक हैं. इसलिए देश इस परिवर्तन का स्वागत कर रहा है लेकिन नीतीश-तेजस्वी को यह कभी भूलना नहीं चाहिए कि देश तेजहीन प्रतीकों के नहींजीवंत व प्रखर प्रतीकों के पीछे चलता है.  ( 15.08.2022)   

No comments:

Post a Comment