भारत के सर्वोच्च न्यायालय का यह नया ही चेहरा था जो उस दिन दिखाई िदया जब सर्वोच्च न्यायाधीश रंजन गोगई ने निर्देश दिया कि असम में नागरिकता का रजिस्टर तैयार करने वाली व्यवस्था के प्रमुख प्रतीक हजेला को तुरंत असम से स्थानांतरित कर, सबसे लंबी अवधि के लिए मध्यप्रदेश भेज दिया जाए. फैसला बेहद चौंकाने वाला था
.
भारत सरकार के एटर्नी जेनरल के.के. वेणुगोपाल भी चौंके, अौर अदालत में ही पूछा : “ क्या ऐसा करने का कोई कारण है ?”
“ कोई भी फैसला बिना कारण नहीं होता है !”, सर्वोच्च न्यायाधीश रंजन गोगई ने कड़ा जवाब दिया.
नागरिकता का रजिस्टर बनाने का काम असम से शुरू हुअा था अौर जब से यह शुरू हुअा, इसने असम का सामान्य नागरिक जीवन दूभर बना दिया है. 50 हजार से ज्यादा अधिकारियों की फौज के साथ, लंबी मेहनत के बाद प्रतीक हजेला ने जो रजिस्टर जारी किया है उससे सबसे अधिक अापत्ति इस कसरत की जनक भारतीय जनता पार्टी को है. वह कहती है कि जिन 3.11 करोड़ लोगों को असम का वैध नागरिक माना गया है उनमें कई विदेशी हैं अौर जिन 19 लाख लोगों को अवैध बता कर रजिस्टर से बाहर किया गया है, उनमें बड़ी संख्या में वैध नागरिक हैं. भारतीय जनता पार्टी दरअसल चाहती थी कि वैध नागरिकों की पहचान के बहाने ‘मुसलमान शरणार्थियों’ को असम से बाहर किया जाए. अाप जिन्हें अवैध कह रहे हैं उन्हें अवैध मानने का अाधार क्या है ? दो कौड़ी की वकत न रखने वाले जिन अौर जैसे दस्तावेजों को अाधार बनाने की बात कह गई है, उसे मान कर चलें तो असम तो छोड़िए, देश के कितने लोगों के पास वे दस्तावेज है, जरा हम इसी का ईमानदार सर्वे कर लें. फिर यह भी सवाल अनुत्तरित है कि अाप जिन्हें अवैध ठहराएंगे उन लोगों को अाप कहां बाहर करेंगे ? पाकिस्तान में या बांग्लादेश में ? क्या उनसे बातचीत हो गई है कि वे अापके अवैध लोगों को अपना वैध नागरिक मान कर वापस ले लेंगे ? क्या अाप दुनिया भर से निकाले जाने वाले भारतीयों को, अरे, माफ कीजिएगा, हिंदुअों को वापस लेने को तैयार हैं ? जरा यह सर्वे भी कर लीजिए कि कितने भारतीय नागरिक, माफ कीजिएगा, कितने भारतीय हिंदू उनके लिए अपनी जमीन, अपने घर का एक कोना, अपनी जायदाद का एक हिस्सा, अपने बाजार में उनके रोजगार की व्यवस्था करने को तैयार हैं ? विभाजन से पहले अौर बाद को अगर अाप ‘कटअॉफ डेट’ बनाते हैं तो कितने हिंदू कटेंगे इसका अंदाजा है अापको ? सर्वोच्च न्यायाधीश असमी रंजन गोगई ने यह सब सोच कर राजनीति का उथला खेल खराब कर दिया. उन्होंने सारा मामला अपने हाथ में ले लिया अौर मध्यप्रदेश के 48 वर्षीय प्रतीक हजेला को, जो असम-मेघालय कैडर के अाइएसएस अधिकारी हैं, इस काम का प्रभारी बना कर असम भेजा.
पहले दिन से ही सर्वोच्च न्यायालय की यह भूमिका, उसका स्पष्ट निर्देश, प्रमुख अधिकारी के रूप में प्रतीक हजेला का चयन अादि असम के राजनीतिक दलों को रास नहीं अा रहा था. फिर राजनीति ने करवट ली. कांग्रेस को हरा कर, असम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी. कांग्रेस छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में गये सर्वानंद सोनोवाल जैसा चतुर व मजमेबाज व्यक्ति मुख्यमंत्री बना. सरकार व पार्टी ने सोचा कि इस प्रतीक हजेला को अौर भावी रजिस्टर को हम अपनी मुट्ठी में कर लेंगे. लेकिन यह संभव नहीं हुअा. हजेला न्यायालय के निर्देश से अलग कुछ भी करने को तैयार नहीं हुए. रजिस्टर बनता रहा, असम का एक-एक नागरिक हैरान-परेशान व असहाय कर दिया गया. सबसे अधिक परेशानी मुसलमानों को हुई जिन पर बांग्लादेशी होने का इल्जाम था अौर हिंदुत्ववादी अामादा थे कि इस इल्जाम के साथ ही उन्हें देश से बाहर कर दिया जाए. लेकिन प्रतीक का रजिस्टर कुछ दूसरी ही कहानी कहने लगा. तनाव बढ़ा, खींच-तान बढ़ी. जो मानवीय समस्या थी वह राजनीतिक की कुचालों में दबने लगी. रजिस्टर जिस रोज जारी होने वाला था उसी रोज प्रतीक हजेला को यह संदेश मिला कि वे प्रेस में जाने से पहले मुख्यमंत्री से मिल लें. हजेला जानते थे कि ऐसी मुलाकात का मतलब. इसलिए उन्होंने यह मुलाकात टाल दी अौर असम की वैध नागरिकता का वह रजिस्टर जारी हो गया जिसे कोई भी जारी करना नहीं चाहता था.
जब तैयारी सारे देश को असम बनाने की तैयारी चल रही है, यह मक्खी निगलने कैसे जाए, यह सवाल खड़ा हो गया है. नागरिता का रजिस्टर इस भूत-भय में से पैदा हुअा था कि असम में भारी संख्या में बांग्लादेशी घुस अाए हैं अौर हालात ऐसे बन रहे हैं कि असम असम न रह कर ‘बांग्ला असोम’ हो जाएगा ! चीख-चीख कर पूछा जा रहा था ( गृहमंत्री अमित शाह को अाप सुनेंगे तो मान जाएंगे कि प्रधानमंत्री ही नहीं, गृहमंत्री बनने के साथ ही चीखने की कला में कितना इजाफा हो सकता है ! ) कि क्या अाप अपने देश को विदेशियों का चारागाह बनते देखते रह सकते हैं ? जवाब चुप्पी के अलावा दूसरा क्या हो सकता था ! कोई अापसे पूछे कि क्या अाप सच में सच बोलने वाला समाज नहीं चाहते हैं, तो जिनका हर दिन झूठ बोलने से ही शुरू होता है, वे भी कहेंगे तो यही न कि समाज तो सत्यवादी राजा हरिशचंद्र जैसा ही होना चाहिए ! ऐसा ही नागरिकता के रजिस्टर के साथ हुअा. बांग्लादेशियों की घुसपैठ का सवाल उठा कर जैसी राजनीति असम में हुई, कई नये नेता अौर उनकी एक नई सरकार जिस सवाल के बल पर असम में पैदा हो गई उसके बाद कोई कैसे नागरिकता के रजिस्टर का विरोध करता ! कांग्रेस घुसपैठियों की तरफ से अांख मूंदने से सत्ता में अाती रही थी; युवाअों की सरकार घुसपैठियों का डर दिखा कर कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर गई थी; अाज की सरकार घुसपैठियों को असम से निकाल बाहर करने का नारा लगा कर सत्ता में अाई है. सत्ता ही सत्य है; अौर यह सत्ता जिस भी नाम-नारे से मिलती हो, वही सत्य है. लेकिन सत्य का सत्य यह है कि उसके साथ मिलावटी माल खपाया नहीं जा सकता है.
संसार के हम सारे इंसान शरणार्थी हैं; अाज जहां हैं वह एक पड़ाव मात्र है. अागे की मंजिल तक जाना है जहां से अागे भी कोई सफर है. इस नजर से देखें तो धरती पर राष्ट्र-राज्यों की खींची गई सारी लकीरें बेमानी हो जाती हैं. लेकिन हम चाहें, न चाहें यह भी एक सत्य है कि धरती पर हमने जितनी गहरी लकीरें खींच रखी हैं उसने एक मानसिक- प्रशासनिक विभाजन तो बना ही दिया है. उसकी जरूरत अौर उसकी मर्यादा को ध्यान में रखते हुए हमें इस समस्या की तरफ देखना चाहिए.
हमें कभी भूलना नहीं चाहिए कि हमारी अाजादी का जन्म ही शरणार्थियों की कोख से हुअा है. विभाजन की राजनीतिक चालों-कुचालों के कारण अनगिनत लोग उधर की जमीन से उखड़ कर इधर, अौर इधर की जमीन से उखड़ के उधर गये. ये लाचार या बेसहारा या घुमंतू लोग नहीं थे. ये सभी अपने देश-समाज के जिंदा व अाधिकारिक सदस्य थे जिन्हें राजनीतिक अाकाअों की वजह से अपनी जगहें छोड़नी पड़ी थीं. तेज अांधी में उड़ते पत्ते क्या अपनी जड़ों की जिद कर सकते हैं ? क्या हम देख नहीं रहे कि सारे यूरोप में शरणार्थियों की भगदड़ मची है. कई देशों की अपनी सीमाएं खोलनी पड़ी हैं, शरणार्थियों के लिए जगहें बनानी पड़ रही हैं. अादमी इतिहास का निर्माता भी है अौर इतिहास का शिकार भी, यह बात जितनी निश्छलता से हम समझेंगे अौर याद भी रखेंगे, उतनी सहजता से इस समस्या को देख व समझ सकेंगे. हम यह न भूलें कि राष्ट्र अौर अंतरराष्ट्र का अपना मतलब भी है अौर अपनी वैधानिकता भी लेकिन मनुष्य, जिससे इन सबका अस्तित्व भी है अौर अर्थ भी, वह इन सबसे बड़ी इकाई है. उसे असहाय बनाना अनैतिक भी है अौर अवैध भी क्योंकि मनुष्य की वैधानिकता किताबों में दर्ज हो कि न हो, उसके अस्तित्व में ही दर्ज है.
नागरिकता का विधान है अौर होना चाहिए; मनुष्यता का अपना विधान है अौर वह सबसे पवित्र है. इसलिए नागरिकता का रजिस्टर बनाने वाले भी इसका ध्यान रखें कि एक दूसरा रजिस्टर भी है जो ईश्वरप्रदत्त है. उस रजिस्टर को हमारा कोई भी रजिस्टर खारिज नहीं कर सकता है. अौर तब तो आप बेहद बौने अौर मानव-द्रोही नजर अाने लगते हैं जब अाप यह भी कहने लगते हैं कि इस रजिस्टर में लोग धर्म व जाति के अाधार पर दर्ज किए जाएंगे. असम से जो खेल शुरू किया गया है अौर अब जिसे देश भर में फैलाने की शैतानी योजनाएं बनाई जा रही हैं उसके पीछे सोच यह नहीं है कि नागरिकों की पहचान की जाए बल्कि यह है कि अपने अौर परायों के बीच लकीर खींची जाए. अाखिर असम में अाप यहीं अा कर ठिठके हैं न कि 19 लाख लोगों को बाहर करने में अापके लोग भी छंट रहे हैं ? तो छांटना या खोजना भारत के नागरिकों को नहीं है, अपने लोगों को है जो अापके वोट बैंक बने रहें. यही क्षुद्र राजनीति उनको बसाते समय हुई थी, यही उनको उजाड़ते समय की जा रही है. अादमी अादमी नहीं रहा, अापकी शतरंज का प्यादा बन गया !
यह अजीब-सा खेल शुरू हुअा है कि जहां पहले नागरिक अपनी सरकारें चुनते थे वहां अब सरकार अपने नागरिक चुन रही है. इससे कहीं बेहतर यह होगा कि सरकार अपनी पसंद का देश चुन कर वहां चली जाए अौर हमें अपनी सरकार चुनने अौर अपना देश बनाने के लिए स्वतंत्र छोड़ दे ! ( 19.10.2019)
No comments:
Post a Comment